रायपुर आबकारी विभाग इन दिनों शराब तस्करों का काल बन गया है,,,,,टीम ने आदर्श आचार संहिता में बड़ी कार्यवाही की,,,,, आबकारी विभाग ने सचिव सह आबकारी आयुक्त सुश्री आर शंगीता, प्रबंध संचालक (CSMCL) श्री श्याम धावडे, कलेक्टर रायपुर गौरव सिंह के निर्देश एवं प्रभारी उपायुक्त आबकारी रामकृष्ण मिश्रा के मार्गदर्शन पर आबकारी विभाग जिला रायपुर ने बड़ा एक्शन लिया है.
टीम ने एक फ़रवरी को ग्राम खपरी थाना विधानसभा में दबिश देकर मुनरेठी निवासी आरोपी प्रदीप मारकंडे पिता हेमंत मारकंडे* के आधिपत्य से 130 नग कार्टून पेटियों में भरे मध्यप्रदेश प्रान्त की गोवा व्हिस्की के 6500 नग पाव (मात्रा 1170 बल्क लीटर) जप्त किए गए । अवैध मदिरा धारण के आरोपी के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की गैरजामनतीय धारा 34(2) , 36, व 59(क ) के तहत प्रकरण कायम किया गया एवं आरोपी को गिरफ्तार कर जेल दाखिल किया गया ।
उपरोक्त कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी टेकबहादुर कुर्रे, आबकारी उपनिरीक्षक प्रकाश देशमुख , कौशल सोनी एवं नीलम स्वर्णकार तथा आबकारी आरक्षक राकेश दुबे एवं विवेक श्रीवास्तव महत्वपूर्ण योगदान रहा ।