आबकारी अधिकारी पैकरा के जाल में फंसे नशे के सौदागर, चकव्यूह रचकर रंगे हाथों धर दबोचा…
रायपुर : उरला क्षेत्र के निषाद होटल में आबकारी विभाग की दबिश में अवैध रूप से मदिरा बिक्री करते एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है और 9.540 बल्क लीटर विदेशी मदिरा जप्त की गई है। यह कार्रवाई सचिव सह आबकारी आयुक्त सुश्री आर संगीता, कलेक्टर रायपुर गौरव सिंह के निर्देश और प्रभारी उपायुक्त आबकारी रायपुर श्री राजेश शर्मा के मार्गदर्शन में की गई है।आबकारी विभाग की टीम ने 30 सितंबर 2025 को उरला इंडस्ट्रियल क्षेत्र में स्थित निषाद होटल में दबिश देकर अवैध रूप से मदिरा बिक्री करने हेतु रखे 53 नग पाव विदेशी मदिरा जम्मू बरामद किया गया। होटल संचालक आरोपी लोकेश निषाद के विरुद्ध छ.ग.आब.अधिनियम की धारा 34(2)के तहत प्रकरण कायम कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। इस कार्रवाई में वृत प्रभारी सहायक जिला आबकारी अधिकारी रविशंकर पैकरा की प्रमुख भूमिका रही. इसके अलावा सुश्री ज़ेबा खान सहायक जिला आबकारी अधिकारी, कौशल सोनी आबकारी उप निरीक्षक, रविन्द्र देवांगन आबकारी आरक्षक शामिल रहे।
