आबकारी विभाग का एक अधिकारी, नशे के सभी सौदागरों पर भारी…हरियाणा राज्य की शराब के साथ आरोपी को चक्रव्यूह में फंसाया….जानिए मास्टरप्लान?…
रायपुर में आबकारी टीम ने एक बड़ी कार्रवाई की है, जिसमें आदित्य फ़ार्म हाउस में हरियाणा प्रांत की अवैध मदिरा सहित 14 लीटर कीमत 36320/- रुपये की मदिरा जप्त की गई है। इस मामले में एक आरोपी प्रलय सोना को आबकारी अधिनियम की गैरजमानतीय धारा 34(2), 36, 59(क) के तहत जेल दाखिल किया गया है ।
आबकारी विभाग जिला रायपुर द्वारा यह कार्रवाई 14 सितम्बर की रात्रि को की गई थी। इस कार्रवाई में विवेचक आशीष सिंह की मुख्य और खास भूमिका रही…. इसके साथ ही सहायक जिला आबकारी अधिकारी डी डी पटेल, आशीष सिंह, आरक्षक विवेक श्रीवास्तव और चालक अविनाश थूल की महत्वपूर्ण भूमिका रही है….
यह कार्रवाई रायपुर में अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग की लगातार कार्रवाई का हिस्सा है। इससे पहले भी आबकारी विभाग ने कई मामलों में अवैध शराब की बड़ी मात्रा में जप्त की है ²।
