छत्तीसगढ़

सड़कों का निर्माण प्राथमिकता क्रम व जनप्रतिनिधि की सहमति से हो : वीरेंद्र साहू

कवर्धा। जनपद पंचायत कवर्धा के उपाध्यक्ष व जिला भाजपा के महामंत्री विरेन्द्र साहू ने कलेक्टोटेट पहुँच कर अपने निर्वाचन क्षेत्र व जिले की खस्ताहाल जर्जर सड़कों के नवीनीकरण हेतु कलेक्टर को ज्ञापन सौपा। श्री साहू ने ज्ञापन के जरिए प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत निर्मित ग्राम मानिकचौरी से इंदौरी व मानिकचौरी से पिपरिया,मुख्य मार्ग से जिंदा पहुंच मार्ग सड़कों की हालत अत्यंत जर्जर हो चुकी है। बहुंत अधिक खराब होने के कारण इन मार्गों में लगातार दुर्घटनाएं हो रही है। जिससे धान व गन्ना परिवहन बाधित हो रहा है। इसके अलावा सुगम आवागमन नही होने की वजह से ग्रामीणों की जनजीवन भी प्रभावित है।

इसके साथ ही जिले की बहुतायत सड़कें जर्जर हो चुकी हैं। जिन मार्गों से प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में ग्रमीणजन ब्लॉक व जिला मुख्यालय में काम-काज को लेकर आवागमन करते है जिन्हें परेशान होना पड़ रहा है। जनपद उपाध्याय ने बताया कि जिले में अधिकारियों के मनमानियों व व्यक्तिगत स्वार्थ के चलते जर्जर सड़कों की मरम्मत व नवीन निर्माण कार्य नही कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि जिन क्षेत्रों में कार्य कराई भी जा रही है उन मार्गों को प्राथमिकता क्रम में नही किया जा रहा है। भाजपा जिला महामंत्री श्री साहू ने अफसरों पर मनमानी का आरोप लगते हुए कहा जो सड़कें अच्छी स्थिति में हैं व वर्तमान में चलने लायक है ऐसी सड़कों का दुबारा नवनीकरण करने का खेल किया जा रहा है। उन्होंने बताया जिले में ऐसे कई मार्ग हैं जो वर्षों से जर्जर हालत है, जिस पर जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों द्वारा निरंतर अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराई जा रही है। लेकिन शासन-प्रशासन में बैठे जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के कान जूं तक नही रेंग रही है। भाजपा महामंत्री वीरेंद्र साहू ने सोमवार को इस विषय को लेकर
अपनी मांगे रखी है। जिससे खराब हो चुकी सड़को का त्वरित नवीनीकरण किया जाना सुनिश्चित किया जाय ।

साथ ही भविष्य में सड़को के निर्माण से पहले जनप्रतिनिधियों से बैठक कर अति आवश्यकता वाले सड़कों के निर्माण कार्य जनप्रतिनिधि की सहमति सुनिश्चित करावे,जिससे आवागमन सुगम बना रहे।

उक्त अवसर पर भाजपा वरिष्ठ डॉ खेमराज साहू,जिला पंचायत सदस्य रामकृष्ण साहू, जनपद सदस्य रवि राजपूत,भाजपा पिपरिया मंडल उपाध्यक्ष अश्वन साहू,इंदौरी मंडल महामन्त्री मनोज राजपूत, झम्मन साहू, गोपाल साहू,प्रभुलाल साहू,उरेन्द्र,लीलाराम, रामकुमार, प्रदीप,जितेंद्र,पंकज,थानु, दुर्गेश साहू,गुड्डू ,विजय,उमेश,देवा,
सहित क्षेत्रवासी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button