छत्तीसगढ़
BREAKING: छत्तीसगढ़ में घटी कोरोना की रफ्तार, आज मिले 2840 नए संक्रमित, पढ़ें मेडिकल बुलेटिन–KHABAR XPRESS

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार धीमी होते जा रही है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण काबू में आता जा रहा है। शुक्रवार को प्रदेश में 2840 नए पॉजिटिव मिले हैं, वहीं 4961 मरीजों ने कोरोना को मात दी है। आज 67 मरीजों की कोरोना से मौत हुई है।
राजधानी रायपुर में कोरोना के मरीजों में कमी आने लगी है। वहीं मौत का आंकड़ा दहाई से कम अंक पर सिमट आया है। आज रायपुर में 140 मरीज मिले हैं, वहीं 05 की मौत हुई है। आज सर्वाधिक 11 मौतें दुर्ग में हुई है, जबकि 56 नए मरीज मिले हैं। रायगढ़ में 168 संक्रमित मिले हैं और 09 की मौत हुई है।
देखें जिलेवार डिटेल





