खेलदेश

PUBG की भारत में वापसी की अटकलों के बीच आया केंद्रीय मंत्री का बड़ा बयान, जानें क्या कहा—-khabar Xpress

खबर एक्सप्रेस डेस्क। अगर आप PUBG की भारत में वापसी का इंतज़ार कर रहे थे तो इस खबर को पढ़ना आपके लिए जरूरी है। दरअसल केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने आज एक बड़ा बयान देते हुए कहा कि कई मोबाइल गेम हिंसक, अश्लील और आदत लगाने वाली हैं और पबजी इनमें से एक है। इसी वजह से सरकार भारतीय सांस्कृतिक मूल्यों को बढ़ावा देने के लिए गेमिंग उत्कृष्टता केंद्र (Gaming Center of Excellence) बनाएगी।

बता दें कि PUBG उन 100 ऐप्स में से एक है जिन पर सरकार ने पिछले साल बैन लगाया था। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने कहा है कि मिनिस्ट्री VFX, गेमिंग और एनीमेशन से जुड़े कोर्स कराने के लिए गेम सेंटर बनाने वाली है। ताकि ऐसे गेम विकसित किये जाएं जिससे भारतीय कल्चर को बढ़ावा मिले।
 

जल्द भारत के कल्चर के हिसाब से बनेंगे गेम्स

जावडेकर ने कहा कि सरकार भारत में गेमिंग सेंटर बनाएगी, जिसे जल्द ही लागू किया जा सकता है, जिससे भारतीय कल्चर को फायदा मिलेगा। पीएम मोदी की तरफ से मेड इन इंडिया मोबाइल गेमिंग ऐप को प्रमोट किया जाता है। मंत्री ने कहा कि यह घोषणा करते हुए मुझे बहुत खुशी हो रही है कि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय आईआईटी मुम्बई (IIT Mumbai) के साथ मिलकर गेमिंग और अन्य संबंधित क्षेत्रों में उत्कृष्टता केंद्र बनाने का फैसला किया है। हम तैयारी के आखिरी चरण में हैं और 2021 से नया सत्र शुरू हो जाएगा।

PUBG को टक्कर दे रहा है देसी ऐप FAUG

PUBG को कड़ा मुकाबला देने के लिए देसी गेम FAUG भारत में लॉन्च हो चुका है। इस गेम को लेकर लोगों में काफी दीवानगी देखने को मिली है। ये गेम गूगल प्ले स्टोर पर लॉन्च के बाद ही टॉप फ्री मोबाइल गेम बन गया था। इस गेम की कहानी ब्रेलर-स्टाइल पर आधारित हैं, जिसमे कोई हथियार नहीं है। पहली कहानी लद्दाख के गलवान घाटी की है जहां पिछले साल भारतीय और चीनी सैनिको के बीच झड़प हुई थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button