बड़ी खबर: AK साहू को मिला जल जीवन मिशन के अतिरिक्त मिशन संचालक का प्रभार, राज्य सरकार ने काबिल अफसर पर जताया भरोसा, सौंपी गई अहम जिम्मेदारी, जानें क्यों?
रायपुर। राज्य शासन ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग रायपुर परिक्षेत्र के प्रभारी मुख्य अभियंता एके साहू को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी हैं। राज्य शासन ने एके साहू को जल जीवन मिशन के अतिरिक्त मिशन संचालक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है।
कर्तव्यनिष्ठा, ईमानदारी और मेहनत का परिणाम
छत्तीसगढ़ शासन के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की ओर से इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। अधिकारी एके साहू को उनकी कर्तव्यनिष्ठा, ईमानदारी और मेहनत के परिणामस्वरूप जल जीवन मिशन में यह अहम जिम्मा सौंपा गया है।
मेहनतकश अफसरों में शुमार
विभागीय चर्चाओं की मानें तो एके साहू को अतिरिक्त मिशन संचालक का प्रभार उनके बेहतर कार्यों, कुशल नेतृत्व व सराहनीय निर्णयों की बदौलत प्राप्त हुआ है।कहा जाता है कि एके साहू का नाम उन मेहनतकश अफसरों में शुमार हैं, जो ड्यूटी को कर्म मानकर कार्यालय की अवधि समाप्त होने के बाद भी घंटों दफ्तर में सेवा देते रहते हैं।
कुशल नेतृत्व से काम में कसावट आएगी
चर्चा तो इस बात की भी है कि उन्हें जल जीवन मिशन का अतिरिक्त प्रभार मिलने से कार्य में तेजी आयेगी।इसके साथ ही छत्तीसगढ़ सरकार के महत्वपूर्ण लक्ष्य को जल्द से जल्द पूरा भी कर लिया जाएगा।
माना जा रहा है कि एके साहू सरकार की हर कसौटी पर खरे उतरे हैं। यही वजह है कि उनके कंधो पर बड़ी जिम्मेदारी डाली गई है।
छत्तीसगढ़ सरकार ने जताया भरोसा, शीघ्र पूरा होगा लक्ष्य
ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ सरकार ने 2024 तक हर घर में शुद्ध पेयजल पहुंचाने का लक्ष्य रखा है। इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए सरकार ने काबिल व अनुभवी अफसरों मे शुमार फील्ड पर उतरकर काम करने वाले अधिकारी एके साहू को चुना है। सरकार ने उनके मजबूत कंधो पर मिशन के बेहतर क्रियान्वयन का भरोसा जताया है।