छत्तीसगढ़ छात्र संगठन ने उठाई सुपर बाजार सील करने की मांग, जानिए नगर निगम आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर दी क्या चेतावनी?
रायपुर। छत्तीसगढ़ छात्र संगठन के पूर्व प्रदेश महासचिव नरेंद्र पाल के द्वारा नगर निगम आयुक्त को ज्ञापन सौंपा गया एवं रिहायशी इलाके में बने सुपर बाजार को सील करने की मांग की गई|
नरेंद्र पाल ने बताया कि जोन 4 के तहत वार्ड में घनी आबादी वह बस्ती के बीचो-बीच सुरेश बजाज नामक व्यक्ति द्वारा जेबी सुपर बाजार का निर्माण किया गया है| उन्होंने कहा कि प्रयोजन हेतु प्रयोग किए जाने वाले भवन की भूमि व्यवसायिक होनी चाहिए और शासन द्वारा निर्धारित किए गए व्यवसायिक प्रयोजन हेतु निर्धारित मापदंड का होना आवश्यक है साथ ही इस प्रकार के व्यवसायिक सुपर बाजार का निर्माण पाकिस्तान से लोगों के निवास प्रयोजन के लिए है।
नरेंद्र ने कहा कि सुरेश बजाज द्वारा क्रेय कर जे बी सुपर बाजार का निर्माण किया है जहां ना पार्किंग बनाई है ना फायर सेफ्टी की व्यवस्था है क्योंकि सुपर बाजार का निर्माण नगर पालिका निगम एक्ट के खिलाफ है तथा व्यवसायिक परिसर गलत नक्शा दिखाकर व नियमों के विपरीत इस भवन का निर्माण किया गया है इसलिए तत्काल प्रभाव से सुपर बाजार को सील करना चाहिए| उन्होंने बताया कि बीते दिनों में नगर निगम ने तोड़फोड़ की कार्यवाही भी इस निर्माण पर की थी किंतु आपसी सांठगांठ के चलते आगे कोई कार्यवाही नहीं की गई।
पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष रितेश झा ने कहा कि निर्माणाधीन जेबी सुपर बाजार नाम व्यवसायिक गोदाम का निर्माण किया गया है जो कि नगर पालिका निगम एक्ट धारा 307 व 308 के तहत नहीं है अतः सुपर बाजार एवं गोदाम पर तत्काल प्रभाव से कार्रवाई की जाए अन्यथा हम आंदोलन के लिए बाध्य होंगे जिसकी पूरी जिम्मेदारी नगर निगम एवं शासन प्रशासन की होगी।
कार्यक्रम में मुख्य तौर पर राजा ठाकुर, विकास पनिका, पूजेंद्र कुम्हार , रुस्तम सिंह ,तरुण सोनी ,रवि सोनकर, दिनेश साहू, आकाश साहू ,राजा बंजारे ,अमन ठाकुर ,राहुल संसारे ,बाली नायक ,नीरज साहू ,मनीष यादव, प्रितेश तिवारी ,संदीप कोसले और बॉबी उपस्थित थे।