अवैध फटाके दुकान हटाने के लिए छत्तीसगढ़ छात्र संगठन (जोगी) ने सौपा ज्ञापन

रायपुर: छत्तीसगढ़ छात्र संगठन (जे) के प्रदेश महासचिव नरेंद्र पाल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ छात्र संगठन ने रायपुर कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर अवैध फटाके दुकान हटाने की मांग की।
नरेंद्र पाल के कहा कि थाना टिकरापारा क्षेत्र के अंतर्गत अवैद्यनिक तरीको व अवैध रूप से फटाकों की दुकान का संचालन किया जा रहा है। जिनमे अधिकतर व्यापारियों के पास फटाका दुकान संचालन हेतु शासन द्वारा प्राप्त लाइसेन्स भी नही है। जबकि शासन द्वारा निर्मित नियत स्थल ईदगाह भाठा में दुकानों का संचालन किया जाना तय हुआ है। इन सब के उपरांत covid-19 के प्रभाव को देखते हुए टिकरापारा थाना क्षेत्र अंतर्गत संतोषी नगर, टिकरापारा तथा छत्तीसगढ़ नगर में विशेष रूप से फुटपाथों में फटाकों की बिक्री की जा रही है।जिससे सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जाएगी साथ ही संक्रमण का खतरा सब से ज्यादा बढ़ जाएगा। यह मार्ग अत्यंत भीड़-भाड़ वाला क्षेत्र है जहाँ आए दिन दुर्घटना होते रहते है।
रायपुर जिला उपाध्यक्ष सौरभ पाण्डेय ने कहा कि इन सभी कारणों को ध्यान में रखते हुए जिस प्रकार covid-19 के सभी नियमो को जैसे गणेश पंडाल एवं दुर्गा पंडालो में सी.सी.टी.वी कैमरे व 3000 वर्ग फ़ीट का निर्देश दिया गया था । उसी प्रकार फुटपाथों में लगने वाले फटाकों की दुकानों में भी वही नियम व शर्त लागू की जाए जिससे संक्रमण से बचा जा सके।
नरेंद्र पाल के कहा कि 48 घंटो के भीतर अगर नियम व शर्ते लागू नही की जाती है तो छत्तीसगढ़ छात्र संगठन (जे) के द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से अंतु इंदुरकर,दिनेश साहू,बाली नायक ,राजा राज बंजारे ,तरूण सोनी, राजीव नायक , रितश झा , मोहनीश साहू , कलश पटेल, शुभम , रवि सोनकर ,मनीष यादव , रवि राज सिंह,डिकु सोनकर , प्रेम दुबे , मनीष तिवारी, विकास पनिका,पूजेंद्र कुमार ,विमल नंदेश्वर उपस्थित थे।



