साय सरकार में रायपुर आबकारी विभाग की सांय-सांय कार्यवाही…अन्य प्रांत की मदिरा को जाल बिछाकर दबोचा, टीम के चक्रव्यूह में फंसे आरोपी…
रायपुर : सचिव सह आबकारी आयुक्त आर. संगीता मैडम, कलेक्टर गौरव कुमार सिंह*l के मार्गदर्शन एवं उपायुक्त विकास गोस्वामी के निर्देश के तारतम्य में 24.07.2024 को मुखबिर से प्राप्त मौखिक सूचनानुसार रायपुर से खरोरा मार्ग में *नवागांव मोड़* पर आरोपी *समीर ढीढी* द्वारा अवैध मदिरा परिवहन/विक्रय की सूचना प्राप्त होने पर आबकारी वृत्त खरोरा प्रभारी *दिलीप कुमार प्रजापति* द्वारा नवागांव मोड़ पर आरोपी के दुपहिया वाहन *Hero HF Deluxe Motorcycle* Regn. No. *CG 04 NJ 2753* को रोककर विधिवत् तलाशी ली गई तथा उक्त वाहन की डिग्गी से छत्तीसगढ़ निर्मित *18 पाव देशी मदिरा मसाला (शोले)* जप्त कर छ. ग. आब. अधि. की धारा *34(1) क/ख* का प्रकरण तैयार किया गया।
इसी प्रकार दिनांक 24.07.2024 को पब्लिक ट्रांसपोर्ट की आकस्मिक जाँच करने पर मुखबिर से प्राप्त सूचनानुसार मंडला से रायपुर आने वाली यात्री बस में अज्ञात व्यक्ति द्वारा अवैध मदिरा साथ में लाने की सूचना प्राप्त होने पर आबकारी टीम रायपुर द्वारा टाटीबंध चौक पर raid कार्यवाही की गई तथा ADEO जेबा खान प्रभारी वृत्त टाटीबंध द्वारा आरोपी *मुकेश कुमार पिता प्रेमसिंह निवासी रोहतक (हरियाणा)* से मध्य प्रदेश निर्मित 24 नग बॉटल *Red label* स्काच जप्त कर आरोपी को जेल दाखिल किया गया।
गौर तलब है कि नए कानून *भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता-2023* के अनुपालन में वृत्त तिल्दा/खरोरा प्रभारी *दिलीप कुमार प्रजापति* द्वारा *जिले का आबकारी अधिनियम के तहत प्रथम प्रकरण दर्ज किया गया है, जो संभवतः राज्य का प्रथम प्रकरण* है, जिसमें कार्यवाही के दौरान *BNSS sec.-105* के अनुपालन में मौके पर समक्ष गवाहन मोबाइल से उक्त कार्यवाही की *विधिवत् डिजिटल साक्ष्य (ऑडियो/वीडियो)* तैयार किया गया।
उक्त प्रकरण कायम करने के दौरान BNSS *sec.-94, sec.-179, sec.-185* का पालन किया गया ।
कार्यवाही के दौरान ADEO श्री डी. डी. पटेल सर, ADEO श्री रविशंकर पैकरा सर, दिलीप कुमार प्रजापति, आबकारी उप निरीक्षक वृत्त तिल्दा/वृत्त खरोरा, प्रकाश देशमुख आबकारी उप निरीक्षक वृत्त धरसीवां और आबकारी आरक्षकगणों का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।