कृषि महाविद्यालय रायपुर के छात्र द्रोणक साहू राज्य स्तरीय श्रेष्ठ स्वयंसेवक पुरस्कार से सम्मानित, कुलपति डॉ. पाटील ने बधाई और शुभकामनाएं दीं
रायपुर। राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत राज्य स्तरीय श्रेष्ठ स्वयंसेवक के रूप में सम्मानित कृषि महाविद्यालय, रायपुर के पी.एच.डी. (कृषि अर्थशास्त्र विभाग) के छात्र द्रोणक कुमार साहू ने आज विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. एस.के. पाटील से सौजन्य भेंट कर अपनी उपलब्धि से अवगत कराया। कुलपति डॉ. पाटील ने इस उपलब्धि हेतु उन्हें बधाई दी और अन्य युवा स्वयंसेवकों से राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभाने के लिए प्रेरणा लेने का आव्हान किया। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस एवं सम्मान समारोह के अवसर पर पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर के पं. दीनदयाल उपाध्याय सभागार, में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश की राज्यपाल महोदया सुश्री अनुसुईया उईके ने द्रोणक कुमार साहू को राज्य स्तरीय श्रेष्ठ स्वयंसेवक के रूप में प्रषस्ति पत्र एवं 10 हजार रूपये का चेक प्रदान कर सम्मानित किया। इस सम्मान समारोह में संसदीय सचिव विकास उपाध्याय, विशेष सचिव उच्च शिक्षा विभाग भुवनेश यादव एवं आयुक्त उच्च शिक्षा विभाग श्रीमती शारदा वर्मा एवं पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर के कुलपति केशरी लाल वर्मा तथा राज्य एन.एस.एस. अधिकारी डॉ. समरेन्द्र सिंह उपस्थित थे।
गौरतलब है कि द्रोणक कुमार साहू को यह सम्मान उनके द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के अन्तर्गत किये गये उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रदान किया गया है। श्री साहू ने इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. पी.के. सांगोड़े के मार्गदर्शन में ग्रामीण समाज के लिए उत्कृष्ट कार्य किये हैं। उन्होंने विश्वविद्यालय द्वारा संचालित क्रॉप डॉक्टर एप्लिकेशन के माध्यम से किसानों को फोन में फसल में लगी बीमारियों, कीट प्रबंधन आदि समस्याओं का समाधान करने का कार्य किया है एवं इसका प्रचार-प्रसार भी किया है।
कोविड-19 संक्रमण के बारे में लोगों को जागरूक करना, शिक्षा, वृक्षारोपण, स्वच्छता आदि के लिए लोगों को जागरूक व प्रेरित करना, रक्तदान शिविरों में स्वैच्छिक रक्तदान व रक्तदान के प्रति जागरूक करना, नशा मुक्ति के लिए लोगों तक संदेश पहुंचाना, योगाभ्यास का प्रचार-प्रसार करना एवं जन-जागरूकता आदि कर्यों में सक्रिय भूमिका निभाई है। कुलपति डॉ. पाटील से सौजन्य भेंट के दौरान डॉ. एम.पी. ठाकुर, अधिष्ठाता, कृषि महाविद्यालय, रायपुर, डॉ. (मेजर) जी.के. श्रीवास्तव, अधिष्ठाता छात्र कल्याण एवं डॉ. पी.के. सांगोडे़, रा.से.यो. कार्यक्रम अधिकारी, कृषि महाविद्यालय, रायपुर उपस्थित थे।