पुष्प प्रदर्शनी 2020: JSPL के पुष्प होंगे आकर्षण का केंद्र, जानें कब से होगा कार्यक्रम का शुभारंभ औरक्या होगा खास
रायपुर। राजधानी के गांधी उद्यान में आगामी 11,12 एवं 13 जनवरी को विशाल पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन किया जायेगा । जिंदल एवं अन्य संस्थाओं के सहयोग से होने वाली पुष्प प्रदर्शनी का आगाज 11 जनवरी गांधी से होने जा रहा है।
गांधी उद्यान में फाउंटेन भी अपनी सौंदर्य के साथ इस आतुर जन सैलाब में प्रदर्शित होगा । नगर निगम रायपुर, प्रकृति की ओर सोसायटी तथा कृषि महाविद्यालय के साथ जिंदल की पुष्प प्रदर्शनी अपनी छठा बिखेरने को तैयार है.
आप सभी इस भव्य आयोजन को प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी गांधी उद्यान में उद्यानिकी या उद्यान के वास्तविक स्वरूप में शीघ्र ही देख पाएंगे। यहां जन सैलाब का अंदाजा भली-भांति लगाया जा सकता है।
इसमें प्रत्येक वर्ग का व्यक्ति यहां उद्घाटन से समापन तक तृप्ति तक अपनी भरपूर आनंद दाई वास्तविकता को समायोजित करते देखा जा सकता है।
इसके साथ ही जिंदल स्टील की तैयारी तो सर आंखों पर होती है। उनकी तैयारी इस विशेष प्रस्तुति से ही लगाई जा सकती है । इस वर्ष जिंदल लगभग 6500 गमलों के साथ 50 वैरायटी के पुष्प की प्रदर्शनी करेगा।
इस विषय पर टंडन जी ने कहा कि बारिश होने तथा कम ठंड पड़ने के कारण फूलों की तैयारी में कुछ बाधा अवश्य आई है। लेकिन उस बाधा से उबर कर हमारे हमने अपनी तैयारी की है और होने वाले पुष्प प्रदर्शनी में हम लगभग 6500 गमले के साथ और 50 तरह की वैराईटी लेकर इस वर्ष भी रहेंगे।



