कलिंगा विश्वविद्यालय: नवप्रवेशित BA, llB और बीबीएएलएलबी विद्यार्थियों के स्वागत के लिए ‘‘फर्स्ट स्टेप -2021‘‘ का हुआ ऑनलाईन आयोजन, कुलसचिव डाँ. संदीप गांधी ने नए विद्यार्थियों को बताई विश्वविद्यालय से जुड़ी ये खास बातें…

नया रायपुर। कलिंगा विश्वविद्यालय के नए शैक्षणिक सत्र में प्रवेश लेने वाले बी.ए.एल.एल.बी. और बी.बी.ए.एल.एल.बी. प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थि यों के स्वागत के लिए इंडक्शन कार्यक्रम ‘‘फर्स्ट स्टेप – 2021‘‘ का ऑनलाईन आयोजन सम्पन्न हुआ।
इस कार्यक्रम के दौरान नए विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय की शैक्षणिक गतिविधियों, उपलब्ध सुविधाओं एवं उपलब्धियों की जानकारी प्रदान की गयी। इस आयोजन में नए विद्यार्थियों के स्वागत के साथ-साथ विभिन्न मनोरंजक प्रतियोगिता, ज्ञान पहेली प्रतियोगिता, नृत्य एवं सांस्कृतिक एवं रचनात्मक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

‘‘फर्स्ट स्टेप – 2021‘‘ के ऑनलाईन आयोजन के प्रथम चरण में कलिंगा विश्वविद्यालय के कुलपति डाँ. आर श्रीधर, कुलसचिव डाँ. संदीप गांधी, छात्र कल्याण अधिष्ठाता डाँ. आशा अंभईकर, अकादमिक कार्यो के अधिष्ठाता राहुल मिश्रा, विधि विभाग की प्रभारी विभागाध्यक्ष श्रीमती शोभा सिंह ठाकुर और मुख्य अतिथि सुप्रीम कोर्ट एवं दिल्ली हाईकोर्ट की प्रख्यात अधिवक्ता सुश्री सुगंधा जैन की उपस्थिति में कपिल केलकर एवं सुश्री श्रेया द्विवेदी के कुशल संचालन में ज्ञान और विद्या की देवी माँ सरस्वती वंदना करने के पश्चात कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।
इस अवसर पर नए विद्यार्थियों को स्वागत के लिए विश्वविद्यालय की वरिष्ठ छात्रा सुश्री डी.वसावी का एकल नृत्य की रिकार्डिग प्रस्तुत की गयी। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डाँ. संदीप गांधी ने नए विद्यार्थियों को स्वागत भाषण के माध्यम से कलिंगा विश्वविद्यालय के अब तक के स्वर्णिम सफर और उपब्धियों को बताते हुए कहा कि विश्वविद्यालय ने बहुत कम समय में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में संपूर्ण देश में अपनी पहचान दर्ज की है। तथा विश्वास व्यक्त किया कि विश्वविद्यालय नये विद्यार्थियों की उम्मीदों पर खरा उतरेगा।
कलिंगा विश्वविद्यालय के कुलपति डाँ. आर. श्रीधर ने नए विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज नवीनतम ज्ञान प्राप्त करने का समय है। समय तेजी से बदल रहा है और हमें अंतर्राष्ट्रीय मानक के अनुसार अपने काे तैयार करना है। उन्हाेंने बताया कि कलिंगा विश्वविद्यालय का उद्देश्य व्यावहारिक ज्ञान के साथ-साथ अनुसंधानपरक एवं मूल्य आधारित
गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना है। जिससे विद्यार्थी अपने सर्वोत्कृष्ट लक्ष्य काे प्राप्त करे और एक जिम्मेदार नागरिक बनकर देश और समाज में अपनी बहुमूल्य भूमिका निभा सके।



