भीष्म सिंह परिहार
रायपुर। शहीद ब्रिगेडियर उस्मान वार्ड क्रमांक-63 के भाजपा प्रत्याशी और वरिष्ठ नेता चंद्रपाल धनगर के समर्थन में रविवार को विशाल रैली के माध्यम से धुंआधार प्रचार-प्रसार देखने को मिला।भाजपा की ओर से निकाली गयी विशाल रैली में हजारों की संख्या में जनसैलाब उमड़ पड़ा।
चंद्रपाल धनगर ने वार्ड में रैली निकालकर जोरदार शक्ति प्रदर्शन किया। साथ ही घर-घर जाकर सघन जनसंपर्क के दौरान बड़े-बुजुर्ग और हर वर्ग के लोगों से वोट की अपील के साथ उनका आशीर्वाद भी मांगा।भाजपा प्रत्याशी चंद्रपाल धनगर ने वार्ड में स्थित प्राचीन हरदेवलाला बाबा के दर्शन और पूजा-अर्चना कर रैली का आगाज किया।वार्ड के हर गली-हर चौराहे में भ्रमण कर लोगों से भेंट मुलाकात और पैर छूकर स्नेह की अपील की।
इस रैली का जगह-जगह स्वागत भी किया गया।माता-बहनों ने चंद्रपाल धनगर को तिलक लगाकर और आरती उतारकर उनके जीत की कामना की।इस दौरान भाजपा प्रत्याशी ने जनता को आश्वस्त किया कि वे वार्ड के चहुंमुखी विकास के एजेंडे को लेकर लगातार प्रयासरत रहेंगे।साथ ही बेहतर शिक्षा, बिजली, पानी, रोजगार और मूलभूत सुविधाओं को मुहैय्या कराना उनकी प्राथमिकता होगी।
बता दें कि भाजपा प्रत्याशी चंद्रपाल धनगर ने वार्ड में सरल, सहज और मृदुभाषी व्यक्ति के रूप में अपनी एक अलग पहचान बनाई है।यही वजह है कि उनके जनसंपर्क को बेहतर रिस्पांस भी मिल रहा है।