नवरंग पब्लिक स्कूल में दिखा छत्तीसगढ़ी कला संस्कृति और व्यंजनों का अद्भुत समागम, धूमधाम से मनाया गया हरेली तिहार, बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुति व खेल ने बांधा समां…

रायपुर : शनिवार को नवरंग पब्लिक स्कूल में छत्तीसगढ़ी कला संस्कृति और व्यंजनों का अद्भुत समागम देखने को मिला. स्कूल प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति से छटा बिखेरी. यही नहीं बच्चों की प्रस्तुति ने उपस्थितजनों की खूब तालियां बटोरी.
बता दें कि शनिवार को हरेली तिहार की तैयारी के लिए नवरंग पब्लिक स्कूल को बेहद ही आकर्षक तरीके से सजाया गया. इस दौरान हर तरफ हरेली की धूम नजर आई. खास बात ये रही कि हरेली त्यौहार के जश्न में स्कूल प्रांगण में झूला गेड़ी और सुंदर बैलगाड़ियों से पूरा परिसर दमकता रहा.



इस खास मौके पर बोरियाखुर्द की पार्षद श्रीमती उमा चंद्रहास निर्मलकर और नवरंग पब्लिक स्कूल की प्राचार्य एवं श्रीमती परिहार मैडम के द्वारा पारंपरिक तरीके से पूजा की गई. साथ ही वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया.
आज विद्यालय में पार्षद एवं प्राचार्य द्वारा नागर नाँगर , रापा ,कुदाल व कृषि यंत्रों की विधि विधान से पूजा अर्चना कर बच्चों को खुशहाली और सुख समृद्धि की कामना की गई.
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ी व्यंजन जैसे फराह, चीला, गुलगुल, भजिया, मुखिया चौसेला आदि पकवान ने भी सबका दिल जीत लिया.
हरेली तिहार के अवसर पर अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम अंतर्गत गेड़ी नृत्य, बस्तरिया नृत्य, लोक नृत्य बारहमासी नीतियां, राजकीय नृत्य की प्रस्तुति आकर्षण का केंद्र रही. वहीं बच्चों द्वारा फुगली प्रतियागिता, गेड़ी कंपटीशन, भारती कंपटीशन, घोड़ा चलाने के खेल भी खेले गए. हरित हरेली तिहार के कार्यक्रम में प्राचार्य एवं अध्यक्ष और पार्षद ने बच्चों को हरेली पर्व की बहुत सारी बधाइयां और शुभकामनाएं दी.