नवरंग पब्लिक स्कूल में शान से लहराया तिरंगा, प्राचार्य ने बच्चों को पढ़ाया देशभक्ति का पाठ, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति ने बटोरी तालियां…

रायपुर : नवरंग पब्लिक स्कूल में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया. गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस की तैयारियो के लिए नवरंग पब्लिक स्कूल रायपुर सजा हुआ नजर आया, जहां हर तरफ तिरंगे की लहर छाई रही.


इस अवसर पर नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा तिरंगा लहराते हुए प्रभात फेरी निकाली गई. सुश्री परिहार मैडम के द्वारा ध्वजारोहण कार्यक्रम समापन कराया गया, जिसमें अब तक का सबसे बड़ा 7.5 मीटर का ध्वज फहराया गया, जिसकी सलामी देते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की गई।

विद्यालय के छात्र – छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम को प्रस्तुत किया गया. तत्पश्चात प्राचार्य महोदया द्वारा बच्चों के स्वतंत्रता दिवस के महत्व को बताते हुए शहीदों की याद में उनके दिए गए नारो के साथ उन्हें सम्मानित किया गया. और बच्चों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई और शुभकामना दी गई. अंत में छात्र-छात्राओं को मिष्ठान वितरण करके कार्यक्रम का समापन किया गया।