छत्तीसगढ़ के प्रतिष्ठित NHMMI अस्पताल में नई कार्यकारिणी का गठन, लूनकरण जैन बने अध्यक्ष, महेंद्र धाड़ीवाल संभालेंगे सचिव की कमान

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के पचपेड़ी नाका स्थित प्रतिष्ठित एनएचएमएमआई अस्पताल में नई कार्यकारिणी का आज गठन हो गया है। एमएमआई प्रबंधन ट्रस्ट का आज सुबह चुनाव हुआ, जिसमें संस्थापक सदस्यों ने भाग लेकर कार्यकारिणी का निर्वाचन किया। अस्पताल संचालन ट्रस्ट का चेयरमैन लूनकरण जैन, सचिव महेंद्र धाड़ीवाल और प्रदीप गुप्ता को कोषाध्यक्ष निर्वाचित किया गया।इसके अलावा वरिष्ठ उपाध्यक्ष रेखचंद जैन और शांतिलाल बरडिया को निर्वाचित किया गया।शेष संस्थापक सदस्यों को कार्यकारिणी में शामिल किया गया।
गौरतलब है कि एमएमआई हॉस्पिटल की कमान को लेकर 13 साल तक चली लंबी कानूनी लड़ाई के बाद अब जाकर जीत मिला था।फाउंडर मेंबर ने हॉस्पिटल पुलिस और जिला प्रशासन की मौजूदगी में कमान संभाली थी। इन सदस्यों के बीच 21 दिन में चुनाव करने का कहा था, जिसे आज संपन्न किया गया।



