विश्व पर्यावरण दिवस: NHMMI नारायणा सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल ने अपने मरीजों को 2000 से अधिक पौधों का किया वितरण, जानिए डॉक्टरों ने क्या कहा…

रायपुर। मानव जीवन में ऑक्सीजन का क्या महत्व है इसका एहसास पूरी मानव जाति को कोरोना ने अच्छी तरह करा दिया | ऑक्सीजन का एक मात्र स्रोत पेड़ पौधे है अतः इनका संरक्षण अति आवश्यक है |
इसी को केंद्रित कर एन एच एम एम आई नारायणा सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल ने विश्व पर्यावरण दिवस पर 2000 से अधिक पौधे अपने सभी मरीजों को वितरित किये | एन एच एम एम आई के फैसिलिटी डायरेक्टर नवीन शर्मा जी ने बताया कि हॉस्पिटल ने इस मुहिम की शुरुआत 12 मई नर्सिंग डे से ही कर दी थी जिसके तहत 12 मई से आ रहे हॉस्पिटल के सभी मरीजों को ओ पी डी अवं एडमिट मरीजों को डिस्चार्ज के समय एक पौधा दिया गया एवं ये संकल्प लिया गया की वो इसे अपने घर या आस पास की जगहों पर जरूर लगाए |
नवीन शर्मा ने 2000 पौधे उपलब्ध कराने पर वन विभाग का आभार व्यक्त करते हुए ये सन्देश दिया की हम आज प्रकृति का जो दोहन कर रहे उसके लिए हमारा ये दायित्व बनता है की हम भी प्रकृति के लिए कुछ करे वृक्छारोपण इसका एक प्रमुख अंश है | इसके साथ हमे अपनी जल , वायु और ध्वनि प्रदुषण को भी नियंत्रित करने की आवस्यकता है | विश्व पर्यावरण दिवस के दिन हम जिस उत्साह के साथ पौधे लगाते है यह हमेशा बना रहना चाहिए |
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विश्वेश कुमार डिस्ट्रिक्ट फारेस्ट ऑफिसर रायपुर (आई ऍफ़ एस ) ने एनएच एमएम आई हॉस्पिटल में पौधारोपण किया , उन्होंने हॉस्पिटल की इस अनूठी पहल की तारीफ की एवं अस्वासन दिया की वन विभाग आगे भी ऐसे पहल का सम्मान एवं सहयोग करता रहेगा । झा ने सन्देश दिया की प्रत्येक व्यक्ति को हर वर्ष कम से कम एक पेड़ जरूर लगाना चाहिए ताकि पर्यावरण संतुलन में हम अपना योगदान दे सकें |
इस अवसर पर एनएच एमएमआई हॉस्पिटल के जनरल मैनेजर धर्माराव, डॉ. ईश्वर देशमुख, प्रखर केशरिया, शंकर गौड़ा, के.वी.एस.एम. प्रसाद, जयपाल एवं अन्य हॉस्पिटल स्टाफ ने वृक्षारोपण किया।



