निकाय की जंग: वार्ड क्रमांक 63 के लिए कौशल श्रीवास का नाम रेस में सबसे आगे! प्रबल दावेदार के नाम पर लग सकती है आलाकमान की मुहर! एक नजर राजनीतिक करियर पर…
रायपुर : छत्तीसगढ़ में निकाय-पंचायत चुनाव का बिगुल बज चुका है। ऐसे में निकाय चुनाव के लिए भाजपा-कांग्रेस में दावेदारों की होड़ लग गई है. इस बीच राजधानी रायपुर के वार्ड क्रमांक 63 में भी रोमांच देखने को मिल रहा है। यहाँ भाजपा नेता पार्षद चुनाव के लिए अपनी दावेदारी पेश करने में जुट गए हैं।
ऐसे में अगर बात करें वार्ड क्रमांक 63 में पार्षद चुनाव के लिए सबसे प्रबल दावेदारों की, तो यहां भाजपा के सक्रिय और वर्षों से निःस्वार्थ भाव से पार्टी की सेवा करने वाले कौशल श्रीवास का नाम रेस में सबसे आगे बताया जा रहा है। सूत्रों की मानें तो पार्टी का शीर्ष नेतृत्व कौशल श्रीवास को मैदान में उतारकर जीत का तड़का लगा सकती है।
वहीँ बात करें जनता जनार्दन की तो उनकी भी पहली पसंद युवा और सक्रिय भाजपा नेता कौशल श्रीवास ही बताए जा रहे हैं। ऐसे में जाहिर है कि पार्टी भी जनता के चहेते चेहरे पर दांव लगा सकती है। बता दें कि कौशल श्रीवास की गिनती भाजपा के सबसे एक्टिव नेताओं में की जाती है. वो जनता के हर मुद्दे पर मुखरता से अपनी बात रखते हैं. साथ ही जनता जनार्दन के हर दुख-सुख में कंधे से कन्धा मिलाकर खड़े रहते हैं. ऐसे में अगर पार्टी उन पर दांव लगाती है, तो वे जनता के सेवक के रूप में सच्चे सिपाही साबित होंगे।
बता दें कि छत्तीसगढ़ में पहली बार नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव एक साथ संपन्न होंगे। निकाय चुनाव में 25 दिन लगेंगे तो वहीं त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव एक महीने में खत्म हो जाएंगे। प्रदेश के 33 जिलों में पंचायत चुनाव होंगे।