देश

NMDC का कारोबार, उत्पादन और सेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन, जानिए CMD सुमित देब ने कर्मचारियों को बधाई देते हुए क्या कहा….

खबर एक्सप्रेस डेस्क। भारत के सबसे बड़े लौह उत्‍पादक एनएमडीसी ने वित्‍त वर्ष 2020-21 के दौरान लौह अयस्‍क का 34.15 मिलियन टन उत्‍पादन किया तथा 33.25 मिलियन टन बिक्री की। यह वित्‍त वर्ष 2019-20 में किए गए 31.49 मिलियन टन उत्‍पादन तथा 31.51 मिलियन टन बिक्री से क्रमश: 8% तथा 6% अधिक है। यह उपलब्धि निश्चित रूप से एक चुनौतीपूर्ण वर्ष में हासिल की गई है।

एनएमडीसी का कारोबार वित्‍त वर्ष 2020-21 में रूपए 15,370 करोड़ रहा जो कि वित्‍त वर्ष 2019-20 के रूपए 11699 करोड़ पर 31 % की वृद्धि है। वित्‍त वर्ष की चौथी तिमाही के दौरान कारोबार रूपए 6,848 करोड़ रहा जो कि पिछले वर्ष की इसी अवधि के रूपए 3,187 करोड़ था। कंपनी ने चौथी तिमाही तथा वार्षिक कारोबार, दोनों में ही रिकार्ड उपलब्धि हासिल की जो कि स्थापना से अब तक सर्वाधिक है।

वित्‍त वर्ष 2020-21 में कर पूर्व लाभ (पीबीटी) रूपए 8,902 करोड़ रहा जो कि वित्‍त वर्ष 2019-20 के रूपए 6122 करोड़ पर 45 % की वृद्धि है। वित्‍त वर्ष 2020-21 के दौरान कर पश्‍चात लाभ (पीएटी) रूपए 6,253 करोड़ रहा जो कि वित्‍त वर्ष 2019-20 में रूपए 3610 करोड़ पर 73% की वृद्धि दर्शाता है।

एनएमडीसी ने वित्‍त वर्ष 21 की चौथी तिमाही में रूपए 4,269 करोड़ का कर पूर्व लाभ (पीबीटी) तथा रूपए 2,838 करोड़ का कर पश्‍चात लाभ (पीएटी) दर्ज किया जो कि पिछले वर्ष की चौथी तिमाही की अवधि पर क्रमश: 188 % तथा 708 % की वृद्धि है। कंपनी ने स्थापना से लेकर अबतक किसी भी तिमाही का सर्वाधिक पीबीटी तथा पीएटी दर्ज किया है।

कंपनी ने चौथी तिमाही के दौरान 12.31 मिलियन टन लौह अयस्‍क का उत्‍पादन किया जो कि पिछले वर्ष की इसी अवधि में हुए 9.47 मिलियन टन उत्‍पादन पर 30% की वृद्धि है जबकि लौह अयस्‍क की बिक्री 11.09 मिलियन टन हुई जो वित्‍त वर्ष 19-20 की चौथी तिमाही के 8.62 एमटी पर 29 % की प्रगति है। यह न केवल चौथी तिमाही बल्कि स्‍थापना से लेकर अब तक किसी भी तिमाही में उत्‍पादन तथा बिक्री के सर्वोत्‍तम आंकड़े हैं।

वर्ष 2020-21 के वित्‍तीय परिणाम सुमित देब, अध्‍यक्ष सह प्रबंध निदेशक, एनएमडीसी की अध्‍यक्षता में दिनांक 22-06-2021 को सम्‍पन्‍न कंपनी के‍ निदेशक मंडल की बैठक में अनुमोदित किए गए।

कंपनी के इन प्रभावशाली परिणामों पर टिप्‍पणी करते हुए सुमित देब, अध्‍यक्ष सह प्रबंध निदेशक, एनएमडीसी ने कहा कि “यह वर्ष लौह एवं इस्‍पात क्षेत्र के लिए वैश्विक रूप से बहुत अच्‍छा वर्ष रहा है। मुझे गर्व है कि एक से अधिक कारणोंवश अर्थव्यवस्था के लिए चुनौतीपूर्ण रहे इस वर्ष में हमारी टीम ने प्रभावशाली परिणाम प्राप्‍त किए हैं। सभी अनुमानों में यह आशा की गई है कि वित्‍त वर्ष 2022 में इस क्षेत्र में वैश्विक रूप से वृद्धि जारी रहेगी। इससे हमें विश्‍वास है कि हम वित्‍त वर्ष 2022 में हम अपने लक्ष्‍य को प्राप्‍त करेंगे और अपनी दक्षता तथा प्रदर्शन में दीर्घकालीन सुधार के लिए कुछ आकर्षक उपाय करेंगे ।“

मैं कंपनी के सभी स्टेकधारकों विशेष रूप से कर्मचारियों को बधाई देता हूं जिन्होंने इन चुनौतीपूर्ण समय में निरंतर अपने सर्वोत्तम प्रयास किए हैं जिससे इस प्रकार का उत्कृष्ट प्रदर्शन हुआ है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button