छत्तीसगढ़
क्वारंटाइन सेंटर पर प्रेत आत्मा का साया होने की अफवाह से लोग भयभीत
कोरबा: करतला ब्लॉक के पठियापाली हाई स्कूल में बने क्वारंटाइन सेंटर में रखे गए लोग भूत-प्रेत के खौफ में जी रहे हैं. मजदूरों का कहना है कि स्कूल परिसर के अंदर प्रेत आत्मा का साया है जिससे उनके साथी ऊट-पटांग हरकतें कर रहे हैं. जिन्हें देखकर अन्य लोगों के मन में डर समा गया है.
मजदूर बताते हैं कि एक युवक के ऊपर प्रेत आत्मा का साया आया था. प्रेत को भगाने के लिए लोगों ने उसे पेशाब पिला दिया. ऐसे अमानवीय कृत्य से लोगों के बीच अंधविश्वास की जड़ें मजबूत हो रही हैं.
भूत-प्रेत के खौफ से लोग रातों को जगने (रतजगा) के लिए मजबूर हैं. क्वारंटाइन सेंटर में रहने वाले लोगों ने कहा कि 14 दिन से अधिक समय बीत जाने के बाद भी उनकी रिपोर्ट नहीं आई है जिससे उनके मन में संक्रमण का डर भी घर कर गया है.



