“रायपुर आबकारी विभाग रुकेगा नहीं…” : फुल एक्शन मोड में अधिकारी, इस बार पकड़ाई महाराष्ट्र प्रांत की 14 लीटर विदेशी शराब, जानिए आरोपी कैसे फंसा जाल में?
रायपुर : आबकारी आयुक्त सुश्री आर संगीता तथा कलेक्टर जिला रायपुर डॉ गौरव कुमार सिंह के निर्देश पर आबकारी विभाग जिला रायपुर द्वारा अवैध शराब के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है।
शराब तस्करी की सूचना पर आज यानी 23 दिसम्बर 2024 को मोती बाग चौक थाना सिटी कोतवाली जिला रायपुर में मुखबीर की सूचना पर आरोपी संतोष कुमार गुप्ता जिला राजनांदगाव के द्वारा गोटर साईकिल से अवैध परिवहन करते हुए उनके कब्जे से दो-दो लीटर क्षमता वाली प्लास्टिक बॉटल में मैगडॉवल नंबर 1 और रॉयल स्टेग बैरल सलेक्ट सहित कुल 14 लीटर महाराष्ट्र प्रांत की विदेशी मदिरा सहित मोटर साईकिल जप्त किया गया. साथ ही आरोपी संतोष गुप्ता को आबकारी अधिनियम की धारा 34(2).36 एवं 59 (क) के तहत मर्ग कायम प्रकरण में आरोपी को मौके पर आशीष सिंह के द्वारा गिरफ्तार किया गया.
उपरोक्त कार्यवाही में सहायक जिल्ला आबकारी अधिकारीगण राजेन्दनाथ तिवारी, आशीष सिंह तथा आबकारी उप निरीक्षक प्रकाश देशमुख एवं आबकारी आरक्षक विवेक श्रीवास्तव एवं डी.एस. बघेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
अवैध शराब विक्रय एवं तस्करी तथा अन्य आबकारी अपराधों पर नियंत्रण हेतु रायपुर जिले के आबकारी विभाग द्वारा कार्यवाही लगातार जारी रहेगी। आबकारी नियंत्रण का रायपुर के दूरभाष क्रमांक 0771-2428201 पर आबकारी अपराध से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत एवं सूचना दर्ज करायी जा सकती है।