Uncategorized
रायपुर आबकारी दल का मेगा एक्शन, फिर पकड़ाई पंजाब प्रान्त की शराब…अधिकारियों ने जाल बिछाकर दबोचा…
रायपुर : रायपुर आबकारी विभाग को बड़ी सफलता मिली है…कलेक्टर रायपुर गौरव सिंह के निर्देश पर एवं उपायुक्त आबकारी रामकृष्ण मिश्रा के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग जिला रायपुर द्वारा शनिवार यानी 18 जनवरी को डंगनिया चौक रायपुर में आरोपी रणजीत राठौर के आधिपत्य चारपहिया वाहन से कुल 16.5 लीटर विदेशी मदिरा *पंजाब राज्य में विक्रय हेतु 22 नग बोतल रॉयल स्टैग व्हिस्की जब्त कर आबकारी अधिनियम 34(2),36 के तहत ज़ेबा खान सहायक जिला आबकारी अधिकारी द्वारा कार्यवाही की गई l उपरोक्त कार्यवाहियों में सहायक जिला आबकारी अधिकारी डी.डी.पटेल, रविशंकर पैकरा का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।