रायपुर के भाठागाँव में 29 अक्टूबर से नए कलेवर में होगा “उर्मिला मेमोरियल हॉस्पिटल” का शुभारम्भ, यहाँ मिलेगी वर्ल्ड क्लास फैसिलिटी!

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के भाठागांव में कल यानी 29 अक्टूबर से “उर्मिला मेमोरियल हॉस्पिटल” का शुभारम्भ होने जा रहा है. इस सर्वसुविधायुक्त अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम अपनी सेवाएं देंगी।
“उर्मिला मेमोरियल हॉस्पिटल” के मुख्य एवं लीड चिकित्सक डॉ. विनोद सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि नव निर्मित हॉस्पिटल भवन में हमारे शरीर से जुड़े सभी विभागों की चिकित्सा का प्रबंध है, जैसे हृदय विभाग, कैंसर, स्त्री रोग, शिशु रोग, चर्म रोग, जीवनशैली सम्बंधित रोग, आर्थोपेडिक विभाग, विभिन्न प्रकार कि शल्य चिकित्सा का प्रबंध आदि।
डॉक्टर विनोद सिंह ने आगे बताया कि उनकी एवं संस्था कि दृष्टी में मानवीय मूल्य एवं सेवा सर्वोपरि है। उनके उध्बोधन में इस बात पर बार बार जोर दिया गया कि उत्कृष्ट चिकित्सा सेवा हर इंसान का अधिकार है एवं उनकी संस्था यह सुनिश्चित कर रही है कि सामान रूप से हर मरीज को बेहतर से बेहतर चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध हो सके।
आईएसबीटी सर्कस के पास, नहर रोड,भाठागांव, रायपुर [छ.ग.] 492001 फोन: 0771-4088820 | अपॉइंटमेंट और प्रश्न 18002021721 ईमेल: info@umhraipur.com | www.umhraipur.com



