रायपुर के सरोना शराब दुकान में लाखों का SCAM: प्रभारी अधिकारी के नाक के नीचे कर्मचारी ने कर दिया बड़ा कांड, सुलगते सवाल – CM के विभाग में राजस्व को चूना लगाने वालों पर क्या गिरेगी गाज?
रायपुर : रायपुर आबकारी विभाग इन दिनों अपने बड़े-बड़े कारनामों की वजह से सुर्खियों में छाया हुआ है. इसी बीच ताज़ा मामला रायपुर के सरोना स्थित शराब दुकान से सामने आया है, जहाँ प्रभारी अधिकारी जेबा खान के नाक के नीचे लाखों रुपए का हेर-फेर हो गया. यही नहीं वारदात को अंजाम देने के बाद मास्टरमाइंड कर्मचारी सोनू साहू अधिकारी की आँखों में धूल झोंककर रफूचक्कर हो गया.
ऐसे में अब सवालों के बौछार प्रभारी अधिकारी जेबा खान पर उठने लगे हैँ कि आखिर कैसे अधिकारी के नाक के नीचे इतना बड़ा कांड हो गया? और अगर काण्ड हुआ तो अधिकारी को मामले की जानकारी समय रहते क्यों नहीं लगी. और तो और क्या समय-समय पर ऑडिट न होना इस बड़े वारदात की वजह बन गई. कुछ ऐसे ही सुलगते सवालों के साथ आबकारी विभाग इन दिनों लाइमलाइट में आ गया है.
विश्वनीय सूत्रों की मानें तो सरोना शराब दुकान में लाखों की हेरा-फेरी उजागर हुई है. इसकी प्रमुख वजह अधिकारी की लापरवाही बताई जा रही है.
अब देखने वाली बात ये होगी कि छत्तीसगढ़ के मुखिया विष्णुदेव साय के सुशासन और उनके ही विभाग में हुए इतने बड़े कारनामें पर आखिर क्या एक्शन होता है? और अगर एक्शन होता है तो क्या सारा ठीकरा कर्मचारी पर फोड़कर मामले में लीपापोती कर दी जाएगी. या फिर जनता की गाढ़ी कमाई और सरकार के राजस्व को चूना लगाने वालों के खिलाफ ठोस कदम उठाए जाएंगे? इस मामले पर पूरी पड़ताल के बाद जल्द ही अगले चरण में पूरा कच्चा-चिट्ठा पेश किया जाएगा.