एक बच्ची की मार्मिक अपील पर सतनाम पनाग ने लिया संकल्प, बोले- नशेड़ियों को भगाऊंगा संग विकास की गंगा बहाऊंगा
– भीष्म परिहार
रायपुर। श्री श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड क्रमांक-61 से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और प्रत्याशी सतनाम सिंह पनाग को भारी जनसमर्थन मिल रहा है। वार्ड में सतनाम सिंह का सघन जनसंपर्क अभियान ताबड़तोड़ जारी है।सतनाम सिंह ने वार्ड के बड़े-बुजुर्ग के पांव छूकर वोट की अपील के साथ आशीर्वाद मांगा। साथ ही बच्चों की खेल प्रतिभा निखारने उन्हें खेल आइटम भी मुहैय्या कराया।सतनाम सिंह ने भाटागांव में सभा को संबोधित करते हुए वार्ड में विकास की गंगा बहाने की बात कही।सतनाम सिंह पनाग ने एक अनुभव साझा करते हुए कहा कि मैंने जब श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड में पहली बार जनसम्पर्क किया तो इस दौरान उन्हें एक छोटी बच्ची ने एक बात कही जिसे पूरा करने का उन्होंने तत्काल संकल्प ले लिया।दरअसल छोटी सी बच्ची ने उन्हें स्कूल आने जाने के दौरान नशेड़ियों की हरकत से अवगत कराया।तब से उस बच्ची की बात मेरे जहन में बैठ गयी और मैंने यहां से चुनाव जीतकर इस समस्या के अंत करने का संकल्प ले लिया।बता दें कि टिकरापारा वार्ड में पार्षद रहने के दौरान उनके कार्यकाल में किये गए अभूतपूर्व विकास कार्यों का वीडियो भी सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रहा है।साथ ही जनता इस वीडियो को खूब पसंद भी कर रही है।