Update: मैट्स यूनिवर्सिटी में दो गुटों के बीच झड़प का मामला आपसी सहमति से सुलझा, महापौर के भतीजे शोएब ढेबर के खिलाफ चाकू से हमले की खबर निकली झूठ

रायपुर: राजधानी के मैट्स यूनिवर्सिटी में बीते दिन गुरुवार को दो गुटों के बीच हुई झड़प का मामला आपसी सहमति से थाने में सुलझ गया।
कॉलेज प्रांगण में छात्रों के दो गुटों में किसी बात को लेकर विवाद की स्थिति निर्मित हो गयी थी, हालांकि ये विवाद कुछ देर बाद शांत हो गया।
इधर इस पूरे मामले में महापौर के भतीजे शोएब ढेबर के खिलाफ चाकू से हमले की बात तथ्यहीन और झूठी निकली।
दोनों पक्षों ने थाने में सुलह कर लिया और मामले में आगे किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं की गई।
मामले में महापौर के भतीजे शोएब ढेबर ने बताया कि वे सिर्फ दो छात्रों की मारपीट के बीच-बचाव में पहुँचे थे।
इसी बीच उनका नाम झड़प में शामिल कर दिया गया जबकि इस लड़ाई में उनका कोई सरोकार नहीं था।
शोएब ने कहा कि पूरे मामले से उनका कोई लेना-देना नही है ,केवल लड़ाई को रुकवाने और समझाइश देने वे बीच में पहुँच मामले को सुलझाने का प्रयास कर रहे थे।



