युवा कांग्रेस ने कुछ इस अंदाज में मनाया गिरीश देवांगन और सन्नी अग्रवाल का जन्मदिन, माँ महाकाली मंदिर में हवन-पूजा कर की दीर्घायु की कामना

रायपुर: खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन और छत्तीसगढ़ संनिर्माण एवं कर्मकार मंडल के अध्यक्ष सुशील सन्नी अग्रवाल के जन्मदिन के अवसर पर युवा कांग्रेस के नरेंद्र पाल एवं अन्य साथियों द्वारा आकाशवाणी स्थित काली मंदिर में पूजा-हवन कर उनके दीर्घायु की कामना की गई. साथ ही केक काटकर उनके जन्मदिन का जश्न मनाया गया. इस अवसर पर कर्मकार मंडल के अध्यक्ष सन्नी अग्रवाल ने भी युवा कांग्रेसियों के साथ काफी समय बिताया.

युवा कांग्रेस के नेता नरेंद्र पाल ने बताया कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को मूर्त रूप देने के लिए लगातार प्रयासरत गिरीश देवांगन एवं सन्नी अग्रवाल की लंबी आयु की कामना के लिए युवा कांग्रेस ने आज आध्यात्मिक आयोजन किया है। इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से दक्षिण विधानसभा के युवा कांग्रेस नेता नरेंद्र पाल, महतोष साहू, मनीष यादव, प्रेम दुबे, वरुण चटर्जी, नीलम साहू, दया नेताम, राजू साहू, प्रवाह नासरे, नवीन साहू, लक्की गोस्वामी, प्रणीत रामटेके ,दर्शित वेगत, सतीश, रजत महतोष सहित अन्य कार्यकर्त्ता मौजूद थे.




